Bachho me mobile ki lat kaise chhudaye: मोबाइल की लत छोड़ने का उपाय।।
आजकल के समय में बच्चे जन्म लेने के बाद 1 से 2 साल होने के उम्र से बच्चो में मोबाइल देखने की लत 100 में से 80 पर्सेंट देखने को मिला है। मोबाइल देखने की लत से माता-पिता बेहद परेशान रहते है।
मोबाइल को देखने की लत को छुड़ाने के लिए उनके माता-पिता विभिन्न blog , YouTube या Google पर सर्च करके उसका समाधान नहीं निकल पाते है।
हम इसी ' बच्चो में मोबाइल की लत को कैसे छुड़ाए? ' इस समाधान को दूर करने के लिए नीचे उपाय बताए गए है। यह उपाय बहुत ही उपयोगी है। जिन जिन लोगो ने इस उपाय को उपयोग किया उनके बच्चो में बदलाव देखने को मिला है।
आजकल के समय में बच्चो में मोबाइल या टैब की स्क्रीन देखने से कई सारी बीमारियां देखने के मिलते है। Reasearch के मुताबिक ज्यादा screen पर टाइम बिताने की वजह से बच्चो के neurological development और social development काफी खराब असर होता है, इससे बच्चों को मेंटली डिसऑर्डर होने का खतरा राहत है।
मोबाइल की लत छुड़ाने के उपाय निम्न है:
1. मोबाइल की बैटरी हमेशा लो रखे ताकि बच्चे मोबाइल चलते समय इसे चार्ज में लगा सके जिसके परिणाम स्वरूप मोबाइल चलाना धीरे धीरे कम होने लगेंगे।
2. जितनी ज्यादा हो सके बच्चो को मोबाइल से दूर रखने का प्रयास कीजिए।
3. अगर आपका बच्चा मोबाइल देखे बैगैर खाना नही खाता तो आप मोबाइल की जगह अपने बच्चे के साथ मस्ती करके उसे खाना खिलाने कि आदत डाल सकते है।
4. आपके बच्चे में जिस समान या गैजेट से खेलने की रुचि हो उसे उसमे दिलचस्पी दिखाए, जैसे की boll से खेलने में रुचि हो, फुटबॉल से खेलने में रुचि हो या उसे कोई गाना सुनकर डांस करने कि रुचि हो। आप उसके साथ यह आदत डाल सकते है, जिसकी वजह से बच्चो में मोबाइल देखने की लत कम हो सके।