What is Power of unity ?
This alone is the pride of our country. This is the state of India's problems. What cannot be done on the strength of unity. Living in a group and being united has the ability to conquer someone.Power of unity story in hindi
एक समय की बात है, कबूतरो का एक झुंड भूखे रहने के कारण भोजन की तलाश में निकला । वे उड़ते-उड़ते बंजर भूमि वाले स्थान पर गया परंतु वह कोई अन्न या भोजन उनके खाने के लिए नही मिला। उन कबूतरो का भूख बढ़ते जा रहे थे। उनके झुंड में कबूतरो का एक मुखिया था वह बोला चलो और उड़ते है , उड़ते उड़ते वह एक जंगल में पहुंचा पर वह पर भी कोई भोजन नहीं मिला और आगे उड़ते उड़ते उन सभी को एक हरियाली खेत मिला , उस खेत के मालिक ने अपने खेत में चने का खेती का उपजाऊ किया था। अतः इसी कारण उसने अपने फसल बर्बाद न हो और कही कोई कबूतर चना न खेल इसके लिए उसने अपने खेत में बहुत बड़ा जाल बिछा रखा था। अब कबूतरो का झुंड उड़ते उड़ते उस खेत के पास जा पहुंचा वहा उन सब ने देखा चने का फसल भरपूर मात्रा में पाया गया। अतः कबूतरो के मुखिया ने सबको बोला चलो यही पर चलते है बहुत भूख भी लगा हुआ है चना खा कर अपनी भूख मिटाएंगे। सभी कबूतर खेत में चने खाने लगा भूख इतनी तेज थी की सभी कबूतरो को पता हीं नहीं चल पाया की उनके लिए जाल भी बिछाया गया है।
जब सभी कबूतर का पेट भर गया तो उन्होंने वहा से जाने का विचार किया एक एक कर जब कबूतर उड़ने लगा तो सभी उस जाल में फस गया। सभी कबूतर उस जाल में फसने के कारण दर गया। तब कबूतरो के मुखिया ने ठंडे दिमाग से एप उपाय बताया , दोस्तो घबराने की जरूरत नहीं है , हम सब साथ में इस जाल को ही लेकर उड़ चलते है , हम सब एक साथ मिलाकर जोड़ से बाल लगाएंगे तो सैयद यह से बचने की उम्मीद होगी क्योंकि एकता में ही बल है मनुष्य की कहावत है एक साथ मिलाकर कुछ भी कर सकते है।
अब सभी कबूतरो को जुनून मिल गया सभी ने एक साथ मिलाकर जोड़ लगाकर उड़ना सुरु किया और जाल के साथ वहा से भाग गए खेत के मालिक देखता ही रह गया उसकी चालाकी दंग रह गई।
एकता में ही बल है, हमने क्या शिखा?
एकता में ही बल है हमने शिखा कैसे एक जुट होकर कबूतर ने अपनी साहस और बल से जाल सहित उस गए । हम सभी को इससे सीखनी चाहिए की जो काम एक लोग से ना हो पाए वहा पर सभी को एकजुट होकर किया जा सकता है।