Gehri nind ke liye kya karen ?
यहां पर हम नींद न आने का कारण से लेकर इसके समाधान और उपाय बताने वाले है।
नींद न आने का कारण क्या हैं?
नींद नही आती उपाय
अच्छी और सुकून की नींद के लिए अपनाएं ये 6 टिप्स !! सुबह उठेंगे एकदम फ्रैश
सोने से पहले कुछ एक्टिविटीज
नींद का शेड्यूल
आरामदायक माहौल: अच्छी नींद के लिए कमरे के माहौल को ठंडा और कुल रखे तथा कमरे को भी उसी हिसाब से रखे, सोने वाले कमरे में अंधेरे के साथ शांति बनाए, सोने से पहले ights बंद करके रखे, इससे आपको जल्दी नींद आयेगी।
फ़ोन और टीवी को दूर रखें
Achhi nind ke liye mobile aur contrivance ko dur rakhe |
फ़ोन और टीवी को दूर रखें: सोने से पहले मोबाइल और टीवी न देखे ये आदतें आपके नींद को बाधित कर सकती है।
आरामदायक बिस्तर
आरामदायक बिस्तर: अपने बिस्तर को हमेशा साफ़ रखे, उसपर कभी भी खाना न खाएं और अपने शरीर के हिसाब से चयन करे जो आपके लिए आरामदायक हो, अगर बिस्तर आरामदायक नही होगा तो आपको नींद आने में थोड़ी परेशानी होंगी।
कम खाएं और कैफ़ीन वाली चीजों को न कहें
कम खाएं और कैफ़ीन वाली चीजों को न कहें: रात को हल्का भोजन के और कैफ़ीन वाली चीजों का सेवन बिलकुन न करे, ये आपकी नींद को बाधित कर सकती है।
Hints:
यह उपाय सिर्फ मेरे द्वारा लिखी गई experience है। इस उपाय को अपनाने से आपका आनेवाला कल सुख शांति से व्यतीत होगा।