hair fall kaise roke hindi ।। बाल झड़ने का कारण और उपाय सरल तरीके से

 Hair fall kaise roke hindi?

बाल झड़ना किसे पसंद है, सभी को इसकी परेशानी बढता जा रहा है बहुत से तरीके अपना चुके है लोग गूगल और यूट्यूब पर देख कर अलग अलग तरह के तरीके ढूढते रहते है, मगर बाल झड़ने की समस्या kabhi khatam nahi hoti

Hair fall kaise roke hindi?


बाल झड़ने का कारण क्या है?

बाल झड़ने का सबसे महत्वपूर्ण कारण है, tension और sleeping न आना तथा हार्मोन्स की कमी के कारण बालो का ग्रोथ कम होना। 
क्या आप चाहते है बाल न गिरे तो आप सही प्लेटफार्म पर आए है यह हम बताएंगे वो तरीका जिसको अप अपनाएंगे तो 100% आपका बाल झड़ना कम हो जायेगा।

बाल झड़ने के और से कई कारण है जो निम्नलिखित है:

आनुवंशिकता (Genetics): पारिवारिक इतिहास बाल झड़ने का प्रमुख कारण होता है। पुरुषों और महिलाओं दोनों में आनुवंशिकता के कारण बाल झड़ सकते हैं, जिसे एंड्रोजेनिक एलोपेसिया कहा जाता है।

    हार्मोनल परिवर्तन (Hormonal Changes): हार्मोनल असंतुलन, गर्भावस्था, प्रसव, मेनोपॉज और थायरॉयड की समस्याओं के कारण बाल झड़ सकते हैं।

    स्वास्थ्य समस्याएं (Health Issues): विभिन्न चिकित्सा स्थितियां, जैसे कि एनीमिया, थायरॉयड विकार, और त्वचा संबंधी रोग (जैसे सोरायसिस या डर्मेटाइटिस) बाल झड़ने का कारण बन सकते हैं।

    तनाव (Stress): अत्यधिक शारीरिक या मानसिक तनाव बालों के गिरने का कारण बन सकता है। इसे टेलोजेन एफ्लुवियम कहा जाता है।

    पोषक तत्वों की कमी (Nutritional Deficiencies): विटामिन और खनिजों की कमी, विशेष रूप से आयरन, प्रोटीन, और विटामिन डी की कमी बालों के झड़ने में योगदान कर सकती है।

    मेडिकल ट्रीटमेंट (Medical Treatments): कैंसर के लिए कीमोथेरेपी, रेडियोथेरेपी, और अन्य दवाइयां बाल झड़ने का कारण बन सकती हैं।

    संक्रमण (Infections): स्कैल्प संक्रमण, जैसे कि फंगल इंफेक्शन, बाल झड़ने का कारण बन सकते हैं।

    खराब हेयर केयर प्रैक्टिसेज (Poor Hair Care Practices): अत्यधिक बालों का खींचना, कड़े हेयर स्टाइल, या हानिकारक केमिकल ट्रीटमेंट बालों की जड़ों को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

    बालों के झड़ने के कारणों की पहचान करने और सही उपचार प्राप्त करने के लिए किसी चिकित्सक या डर्मेटोलॉजिस्ट से परामर्श लेना महत्वपूर्ण है।

    बाल गिरने का स्टेज क्या है?


    बाल पुरुषो में 3 तरह से falling होते है 
    1.  जैसा कि पिक्चर में दर्शाया गया है, पहले बीच से टेंशन और जिम्मेदारी के कारण नहाते वक्त ही गिरना सुरु होता है
    2.  फिर इस पिक्चर की भाती ज्यादा झड़ने लगता है
    3.  इस third samasyaa में बाल झड़ने पर इसे भीर से नही उगाया जा सकता है 

    बाल को गिरने से कैसे रोके ?

    बाल को गिरने से रोकने के लिए आपको first step से ही सावधानी बरतनी होगी एप अपने दैनिक जीवन में प्रभु आपको जितना दे उतना में ही आपको खुशी से गुजरा करना होगा। खुस रहेंगे तो आपको tension नही होगा । 
    बाल झड़ने से रोकने के लिए सबसे महत्वपूर्ण उपाय यह की आप रात के समय में टाइम पर सो जाए और भरपूर नींद का आनंद ले। रोजाना आप टेंशन मुफ्त हो जितना सोएंगे बाल आपका झरना काम हो जायेगा। 
    यह जानकारी मेरे द्वारा उपयोग किया हुआ है एप फर्स्ट स्टेप से ही यह काम करना सुरु करे तो आपका बाल और घना हो जायेगा। 
    कोई भी प्रोडक्ट का यूज न करे । इसके यूज करने से बाल के ग्रोथ में कमी आती हैं। 

    Hair loss tips for managing tap link

    Contact me

    Post a Comment (0)
    Previous Post Next Post