Power of positive thinking for success
पॉजिटिव सोच ही मनुष्य को मुश्किल से लड़ने का power (शक्ति) दिलाती है। यह सोच हमारे लिए सफलता प्राप्त करने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है
bhagvat geeta के अनुसार सफलता कैसे पाए
भागवत गीता के अनुसार सफलता का सूत्र आपको बताएंगे जो आपके जीवन के लिए आवश्यक है। सच्चे दिल से जो अपने काम में मेहनत लगन से काम को पूरा करता है वही अपने लक्ष्य हासिल कर सकता है। लक्ष्य पाना है तो मेहनत से अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए उम्मीद नहीं छोड़ना चाहिए। एक उम्मीद ही ऐसा रास्ता है जो उसके अपने मौकाम तक पहुंचने का सरल साधन है।पावर ऑफ पॉजिटिव थिंकिंग फॉर सक्सेस
सफलता पाने के बहुत से थॉट्स है। इस भागदौड़ जिंदगी में समय कब निकल जाता है यह किसी को पता ही नही चलता। अपने लक्ष्य को पाना चाहते है तो अपने माइंड (दिमाग) कि सोच को पॉजिटिव नजीरिये से देखना होगा। यहा आपको हम बताएंगे पावर ऑफ पॉजिटिव थिंकिंग फॉर सक्सेस के लिए लक्ष्य और कहानियां ।।
एक स्टोरी आपको बताने जा रहा हूं
सेल करके सफलता कैसे प्राप्त किया जाता है
एक लड़का जिसका नाम राजु है जो अपने नौकरी पाने के लिए उसने बहुत मेहनत और लगन से पढ़ाई करके इस मुकाम तक पहुंचे। उसको एक कंपनी से लेटर इंटरव्यू के लिए आया ।
जब वह interview दे रहा था , कंपनी के मैनेजर ने उसके सारे डॉक्यूमेंट चेक कर उससे लिंकडिन नमक id मांगा जो राजू को इसके बारे में कुछ पता नहीं था की लिंकडिन आईडी क्या होता है। जिसके कारण company के manager ने उसे 2 दिन का मोहलत देकर लिंकडिन आईडी लाने को कहा।
अब राजू ने इस आईडी की तलाश में गली कुच्ची चौराहे पर हर आदमी से पूछता रहा मगर उसे कही से नही मिल पा रहा था लेकिन राजू अपनी उम्मीद नहीं छोड़ी उसको एक आदमी ने बताया की साइबर कैफे में यह बनाई जाती है अतः तुमको वही पर मिलेगा, फिर राजू ने cyber कैफे में जाकर लिंकडिंग आईडी मांगा तो cyber कैफे वालो ने बताया की आईडी बनने के लिए 100 रुपए लगेंगे। राजू के पास सिर्फ 60 रुपए ही थे । उसने सोचा और फिर उस 60 रुपए से आलू खरीदकर घर-घर बेचना शुरू किया । वे अपने इस मेहनत से उनका business स्टार्ट हो गया। Business को देखकर उसने अपना मन बदल लिया अतः वह दिन रात एक करके सभी बेचने वाले मार्केट का manger बन गया। इस भागदौड़ भरी जिंदगी से सफलता मिलने लगा। उसने इस कमाई से बंगला गाड़ी खरीद लिया और अपने गरीबी जिंदगी से मुक्ति पाकर एक खुश होकर जिंदगी जीने लगा।